
अभिषेक मनु सिंघवी ने किए केंद्र सरकार से सवाल, कहा- अभी तक नहीं मिला जवाब
हमने तो बस एक दो सवाल पूछे हैं कि क्या आपने पेगासस ऐप खरीदा या उसका उपयोग किया है।
संसद का मानसून सत्र जब से शुरू हुआ है तब से पेगासस के मुद्दे पर विपक्ष के सरकार पर प्रहार जारी हैं। रोजना पेगासस केस को लेकर संसद में भारी हंगामा जारी है। इस वजह से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। अब इस मामले पर कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपनी बात रखी है।
पेगासस मामले को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। सुबह से बार-बार कार्यवाही स्थगित हो चुकी है। कल लोकसभा में हुए हंगामे और पेपर फाड़कर उछाले जाने को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने आज कड़ी चेतावनी दी है। अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि उनपर आरोप लगता है कि वह संसद नहीं चलने दे रहे हैं।
हमने तो बस एक दो सवाल पूछे हैं कि क्या आपने पेगासस ऐप खरीदा या उसका उपयोग किया है। उसका जवाब हां या ना में हो सकता है। अगर आपने इसका उपयोग किसी व्यक्ति विशेष के लिए किया तो उसका नाम बताइए। इससे अधिक सरल भाषा में सवाल नहीं किया जा सकता है। सरकार की तरफ से जवाब आए हैं, लेकिन दो सवालों का एक भी जवाब नहीं है।
पहला जवाब है कि विपक्ष का ये सवाल एक षड्यंत्र है। राजनीतिक साजिश है। दूसरा कि इस देश में अमुक रूल के अंतर्गत इंटरसेप्शन होते हैं। इसकी टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं, लेकिन जो मूल प्रश्न है उसका जवाब नहीं दिया गया है। संसद को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है, लेकिन यहां लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।