‘अब की बार विज्ञापन की सरकार’- कन्हैया कुमार
कन्हैया ने कहा-आओ हमारे पास, दोनों बराबर हो जाएं, डबल सेंचुरी मारें
नई दिल्ली |कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के तीसरे ही दिन कन्हैया कुमार पहुँच गए मंडी। वे दिल्ली से प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ हेलीकॉप्टर से आए थे। यहां प्रेस वार्ता में उन्होंने PM नरेंद्र मोदी और जयराम सरकार पर तंज कसे। कन्हैया ने कहा कि दिल्ली से सैलानी मंडी पहुंच जाते हैं, यहां का सेब दिल्ली पहुंच जाता है मगर विकास यहां नहीं पहुंचता। सड़कों की हालत देख कर कोई भी यह कह सकता है दूसरे की पीड़ा वही समझ सकता है जिसने खुद पीड़ा झेली हो। मोदी कहते हैं कि वह हिमाचल में प्रभारी रहे हैं तो फिर उन्हें पहाड़ के लोगों का दर्द क्यों मालूम नहीं है।
यह भी पढ़ें:- https://theindiarise.com/woman-commits-suicide-husband-arrested-under-various-sections/
‘अब की बार विज्ञापन की सरकार’- कन्हैया कुमार
कन्हैया ने कहा कि मोदी सरकार विज्ञापन पर चल रही है। इनका तो अब यह नारा होना चाहिए कि ‘अब की बार विज्ञापन की सरकार’। पंप पर पेट्रोल भरवाते समय ऐसा लगता है जैसे कोई सिरिंज से खून निकाल रहा है और सामने मोदी का हंसता हुए चेहरे वाला होर्डिंग दिखता है। सरसों का तेल जैसे पेट्रोल को आवाज़ दे रहा है कि-आओ हमारे पास, दोनों बराबर हो जाएं, डबल सेंचुरी मारें।
गौरतलब कन्हैया ने आरोप लगाया कि भाजपा ने जो अपने घोषणापत्र में वादे किए थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए। अभी तक तो कांग्रेस के काम का ही फीता काटा जा रहा है। न जाने अपने काम का फीता कब काटेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि वह भाजपा का घोषणापत्र साथ रखें और जब भाजपा वाले वोट मांगने आएं तो उनसे पूछें कि इसका क्या हुआ।
उन्होंने लोगों को सचेत किया कि भाजपा फिर से कोई कोंपल छोड़ेगी ताकि लोगों का ध्यान असली मुद्दों से हट जाए, इनका काम झूठ बोलकर राज करना है। बीजेपी का मतलब ही, बड़का झूठ पार्टी है।