फिल्म ”कभी ईद कभी दिवाली” बाहर हुए आयुष शर्मा, जानिए क्या है वजह ?
फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का जब से ऐलान हुआ है फिल्म का नाम लगातार सुखियों में बना हुआ है। इस फिल्म में सलमान खान(Salman Khan) के साथ शहनाज गिल(Shahnaz Gill)भी हिस्सा हैं साथ ही सलमान खान के साथ उनके बहनोई आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी हिस्सा थे, लेकिन अब खबर आ रही है की आयुष शर्मा( Aayush Sharma )और जहीर इकबाल ने इस फिल्म से अब अपना किनारा कर लिया है। सोर्स की माने तो फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शुर्टिंग होना चालू हो गई थी.
ये भी पढ़े :- अभिनेत्री रकुलप्रीत ने अपने और जैकी भगनानी के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा, कही ये बात
आयुष शर्मा फिल्म शुट के लगातार हिस्सा रहे थे उन्होंने कई सीन्स पर काम भी कर लिया था, लेकिन बताया जा रहा है की अब उन्होंने इस फिल्म से अपना किनारा कर लिया है। इसके पीछे एसकेएफ की वजह बताई जा रही है। वहीं मतभेद बढ़ने पर उन्होंने फिल्म से
निकलना ही ठीक समझा। आपको बता दें की आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के पति है। दोनों को
आखिरी बार फिल्म ‘अतिम द फाइनल ट्रथ’ में साथ में देखा गया था।