उत्तराखंड में आप ने किया पार्टी विस्तार , पांच उपाध्यक्ष समेत 11 जिलाध्यक्ष हुए बनाए
यूनिस चौधरी(Younis Choudhary) को अल्पसंख्यक विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया.
देहरादून : उत्तराखंड(Uttarakhand) में इन दिनो आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) कार्यकारिणी का विस्तार कर रही है। पार्टी विस्तार के चलते पांच प्रदेश उपाध्यक्ष, दो प्रदेश सह प्रभारी और 11 नए जिलाध्यक्ष बनाए हैं। इसके साथ साथ विधि विंग, किसान विंग और अल्पसंख्यक विंग का भी पार्टी ने विस्तार किया गया है।
प्रेस कांफ्रेस के दौरान की गयी घोषणा
दरअसल, बीते गुरूवार को आम आदमी कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेस(press conference) के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने पांच नए प्रदेश उपाध्यक्ष, दो प्रदेश सह प्रभारी और 11 जिलाध्यक्षों की घोषणा की है। आप पार्टी की कार्यकारिणी विस्तार में उमा सिसोदिया को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी युवा विंग एवं सोशल मीडिया, एडवोकेट रजिया बेग को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी विधि विंग, एडवोकेट हिम्मत सिंह बिष्ट को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी जिला टिहरी व उत्तरकाशी और प्रेम सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रभारी रुड़की का पद भार सौपा गया है.
ये भी पढ़े :- चंपावत उपचुनाव: मतगणना जारी, सीएम धामी की किस्मत का फैसला आज
यूनिस चौधरी को अल्पसंख्यक विंग का चुना गया अध्यक्ष
यूनिस चौधरी(Younis Choudhary) को अल्पसंख्यक विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया. इसके अलावा आजाद अली को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाने के साथ देहरादून जिले की विधानसभा सहसपुर, देहरादून कैंट व धर्मपुर का प्रभार दिया गया। एडवोकेट अरविंद वर्मा को विधि विंग का प्रदेश अध्यक्ष, नवनीत राठी को किसान विंग का प्रदेश अध्यक्ष, डा. यूनिस चौधरी को अल्पसंख्यक विंग का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।