Lucknow News: NEET यूजी में आकाश इंस्टीट्यूट की छात्रा बरीरा अली की 42वीं रैंक, हुआ सम्मान
अलीगंज स्थित आकाश बायजूस इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया कार्यक्रम
लखनऊ: परीक्षा की तैयारी करवाने में अग्रणी आकाश बायजूस के अलीगंज स्थित इंस्टीट्यूट की छात्रा बरीरा अली ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET (UG) परीक्षा 2023 में ऑल इंडिया 42वीं रैंक और छात्राओं में यूपी टॉप कर इतिहास रच दिया। इससे संस्थान और छात्रा के माता-पिता बहुत खुश हैं। अलीगंज स्थित आकाश बायजूस संस्थान में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्रा बरीरा अली को सम्मानित करते हुए भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) इंचार्ज आशीष सिंह ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आकाश बायजूस ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में फिर अपना परचम लहराया है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी छात्रा बरीरा अली ने ऑल इंडिया रैंक 42 और छात्राओं में यूपी टॉपर बनकर संस्थान का नाम रोशन किया है। इसके लिए छात्रा और उसके माता-पिता को बहुत बधाई। इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि अंडर 10 एआईआर में हमारे पांच स्टूडेंट्स, अंडर 50 एआईआर में 29 और अंडर 100 एआईआर में 56 स्टूडेंट्स ने स्थान हासिल कर संस्थान का मान बढ़ाया है।
हिंदुस्तान में नंबर वन बनना है हमारा लक्ष्य: आशीष सिंह
बरीरा अली की उपलब्धि पर सीओई इंचार्ज ने कहा कि यह एक टीम वर्क है, जिसमें तीन लोगों का बहुत बड़ा योगदान है। इनमें पहला आकाश बायजूस सिस्टम, दूसरा स्टूडेंट्स और तीसरा टीचर्स का, जो उनके साथ लगे रहते हैं। इन सभी की सफलता में इन तीनों का ही अप्रतिम योगदान है। आशीष सिंह ने अगले पांच सालों के लक्ष्य पर बात करते हुए बताया कि हम अब रुकना नहीं चाहते हैं बल्कि आसमान की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास जारी है। हमारी कोशिश है कि अगले पांच सालों में हम सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने में हिंदुस्तान में नंबर वन पर हों।
वहीं, छात्रा बरीरा अली ने अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए बताया कि इस सफलता का श्रेय माता-पिता, टीचर्स और क्लासमेट्स को जाता है, जिन्होंने मेरे लिए इतना हार्डवर्क किया। आज अगर मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं तो इन्हीं सब की मेहनत का नतीजा है। रैंक को लेकर कहा कि मैंने तैयारी तो की थी, लेकिन इतनी अच्छी रैंक आएगी और इस मुकाम पर पहुंचुंगी, यह नहीं सोचा था। आकाश बायजूस फैकल्टी का धन्यवाद करते हुए बरीरा ने कहा कि उन्होंने हमारी बहुत मदद की, हमारे लिए बहुत मेहनत की। हमारे जो भी डाउट्स हैं, उन्हें क्लियर किया, हमारा बेस मजबूत किया और उसी का परिणाम है कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं। छात्रा के पिता मोहम्मद सुहैल ने भी अपनी बेटी और आकाश बायजूस की कड़ी मेहनत की सराहना की।