भीमताल सुसाइड पॉइंट से एक युवक ने लगाई छलांग, जंगल की आग में झुलसने से हुई मौत
भीमताल । उत्तराखंड के जिला हल्द्वानी के रहने वाले लापता युवक का शव भीमताल पुलिस को मिला। लापता युवक की मोटरसाइकिल बैग 19 अप्रैल को सुसाइड प्वाइंट के पास से बरामद किया गया था। तब से पुलिस आत्महत्या का अंदेशा लगा रही थी। युवक के शव को फिलहाल खाई से निकाला नहीं जा सका है। शव को आज रेस्क्यू अभियान चलाकर पुलिस निकालने का प्रयास करेगी।
थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, ” मानपुर पश्चिम रामपुर रोड हल्द्वानी में निवासी 27 वर्षीय रजत भल्ला पुत्र कश्मीरी लाल 19 अप्रैल से लापता था। स्वजनों ने हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रजत की बाइक और बैग 19 अप्रैल को ही सुसाइड राक से मिल गया था। तभी से पुलिस रजत की तलाश कर रही थी।”
वही मृतक के परिजनों के मुताबिक, मृतक रजत भवाली में रहकर मार्केटिंग का काम करता था। इधर कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहा था। पुलिस ने गुरुवार देर शाम शव जली हालत में खाई से बरामद किया। पुलिस के मुताबिक जंगल में लगी आग के कारण युवक के शव का कुछ हिस्सा जल गया है। सूचना स्वजनों को दे दी है।