![](/wp-content/uploads/2021/10/images-2021-10-26T115531.214.jpeg)
एक तरफा प्यार में महिला के साथ सनकी आशिक ने किया कुछ ऐसा , जानकर हो जायेगे हैरान
राजस्थान । राजस्थान के जालौन में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जिसमें एक सनकी आशिक ने एक तरफा प्यार में महिला की गर्दन धड़ से अलग कर दी । इसके बाद में घंटो तक युवक महिला के शव से लिपटा रहा । इसके बाद मौकाए वारदात पर पहुँची ने काफी मुश्किलों से उसके हाथ से शव को छुड़ा के पोस्ट मार्टम के लिए भेजा और युवक को गिरफ्तार कर लिया।
महिला ने किया था प्यार से इनकार
यह पूरा मामला अहोर इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार गांव में रहने वाला गणेश पुत्र थानाराम मीणा ,मनरेगा में में काम करने वाली शांतिदेवी को एक तरफा प्यार करता था। आरोपी काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था। वारदात के वक़्त भी महिला काम कर रही थी। उसी समय गणेश आया और उसने अपने प्यार का इजहार किया। जब महिला ने इस से साफ इंकार किया तो आरोपी गुस्से में आपा खो बैठा और उसने पास में पड़ी कुल्हाड़ी उठाकर कई बार महिला पर वार किया। जिसकी वजह से महिला की मौत हो गयी।
शादीशुदा थी मृतक महिला
बताया जा रहा है मृत महिला का विवाह हो चुका था। उसका पति काम की वजह से महाराष्ट्र में रहता था। महिला अपनी ससुराल में रहकर काम करती थी। कई बार महिला ने गणेश के बारे में अपने पति शांतिलाल को भी बताया जिसपर उसके पति ने आरोपी की मना भी किया । लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नही आया।