राजस्थान के छिंदवाड़ा में हुआ भयंकर सडक हादसा, कुँए में गिरी बारातियों से भरी गाडी, मौके पर 7 की मौत, 6 घायल
छिंदवाडा : राजस्थान(Rajasthan) के छिंदवाड़ा में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बारातियों से भरा वाहन कुएं में गिर गया है। इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। जबकि 6 लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़े :- अब गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, जानिए नए सिलेंडर के लिए कितनी जमा करनी होगी सिक्योरिटी मनी
जानकारी के मुताबिक, छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ा थाना क्षेत्र के कोड़ामऊ गांव में बुधवार रात बरारितों से भरी बोलेरो जीप कुएं में जा गिरी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। छह लोग घायल हुए हैं। गुरुवार सुबह तक सातों शव और बोलेरो कुएं से निकाल ली गई। पुलिस के मुताबिक, बारात भाजीपानी गांव गई थी। देर रात बोलेरो में सवार होकर बाराती वापस आ रहे थे। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कुएं में जा गिरा। इस दौरान उसमें सवार मासूम बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े :- राहुल से अस्पताल में मिले सीएम भुपेश बघेल
इधर हादसे की सूचना पर त्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने रेस्क्यू कर बोलेरो बहन को कोई से बाहर निकाला वहीं शव को पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि छिंदवाड़ा जिले में सड़क हादसे में 7 अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है।घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।