सिरसा में नशे को रोकने को लेकर शुरू की गई अजीबोगरीब पहल, दीवारों पर लिखकर लगाया गया , “नशा करने व बेचने वाली की वार्ड 25 में होगी धुनाई”
सिरसा : हरियाणा के जिला सिरसा में बढ़ते नशे को लेकर पुलिस प्रशासन नशा तस्करों को लेकर मुहीम चला रहा है. इसके साथ ही अब इस मुहीम के लिए आमजन भी सामने आने लगे है. लेकिन यह पहल थोड़ा अजीबोगरीब जरुर है. दरअसल, सिरसा के वार्ड नंबर 25 में एक फैलक्स दीवार पर चिपकाए गये हैं. जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि इस वार्ड में कोई भी व्यक्ति नशा करता या बेचता पाया गया तो उसकी जबरदस्त धुनाई होगी और उसके साथ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
दीवार पर चिपके इस पर्चे में साफ कर दिया गया है कि इस वार्ड में नशा बेचना या लेने से पहले कई बार सोचना होगा। गौरतलब है कि सिरसा में नशा लगातार बढ रहा है। गली-गली में नशा बिकने के मामले सामने आ चुके है। नशे के इस गौरखधंधे में मां-बेटा या बहनें भी गिरफ्तार हो चुकी है।
ये भी पढ़े :- ”हरियाणा में नहरों पर लगाएं जाएगें सौर ऊर्जा प्लांट” – बिजली मंत्री रणजीत सिंह
जगह – जगह दीवारों पर लगाएं गये पर्चे
इस तरह की पहल से साफ है की नशे के प्रति लो जागरूक हो रहे है. इस तरह के फ्लैक्स कहीं न कहीं नशा तस्करों में भय पैदा करेंगे और वार्ड नशा मुक्त होगा। वार्ड के जनप्रतिनिधि भी नजर रखे हुए हैं। पुलिस से संपर्क साधे हुए हैं। इससे जो भी व्यक्ति नशे करते हुए मिलता है। या बेचता हुआ मिलता है। सबसे पहले उसकी धुनाई की जाएगी। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर पुलिस को बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़े :- मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला : कांवड़ यात्रा में डीजे बजाने को लेकर प्रशासन ने लगाई रोक, जानिए क्या है वजह ?
पुलिस मांग रही है पब्लिक से सहयोग
पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन बताया कि, ” नशे को जड़ से मिटाने के लिए जुटे है। आपरेशन क्लीन के जरिए नशा तस्करों पर शिकंजा भी कस रहे है। पुलिस की टीम दिन रात गश्त कर रही है। इसी के साथ समय समय पर सर्च अभियान भी चलाए हुए हैं। पुलिस कर्मचारी पब्लिक से सहयोग मांग रहे हैं। जिससे नशे का कारोबार करने वालों पर शिकंजा कसा जा सके।”