महिला ने साड़ी में की स्केटिंग, लोगों ने दबाई दांतों तले उंगली
वैसे तो कई लोग सोशल मीडिया पर अपने हुनर को पूरी दुनिया से रुबरू करवाते हैं. अपने हुनर के वीडियो शेयर करते हैं और कई वीडियो वायरल भी हो जाते हैं. ऐसा ही एक टैलेंट स्केटिंग भी है. लोग अपने स्केटिंग के वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन इस शानदार स्केटिंग के वीडियो ने सोशल मीडिया में धमाल मचाया हुआ है. ये वीडियो किसी को भी हैरानी में डाल देगा.
दरअसल, इस वायरल वीडियो में एक महिला साड़ी पहनकर शानदार स्केटिंग करते हुए दिखाई दे रही है. ये महिला टोरंटो की हैं और इंस्टाग्राम पर अपने बेहतरीन वीडियो शेयर करती रहती हैं.
वीडियो को auntyskates नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट के रील सेक्शन में शेयर किया गया है. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
46 वर्षीय ओर्बी रॉय अक्सर साड़ी पहनकर स्केटिंग करते हुए खुद के वीडियो शेयर करती हैं. ओर्बी ने इस वीडियो में डार्क रंग की साड़ी पहनी है और स्केटबोर्ड पर बेहतरीन स्केटिंग करती नजर आ रही हैं. ओर्बी के स्केटिंग स्किल्स देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और कमेंट में उनकी तारीफ कर रहे हैं.
ओर्बी रॉय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई बेहतरीन वीडियो हैं. इन वीडियो में ओर्बी रॉय अपनी स्केटिंग का हुनर दिखाती रहती हैं और उनके फॉलोअर्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं.
इंस्टाग्राम पर ओर्बी रॉय के 12 हजार आठ सौ पिचानवे फॉलोअर हैं और उनके वीडियो पर हजारों लाइक और हजारों कमेंट मिलते रहते हैं.