हिमाचल प्रदेश के शिमला में सामने आया दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी अनियंत्रित कार, मौके पर हुई चार लोगों में मौत
शिमला : हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) के शिमला (Shimla) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां के रोहड़ू में सड़क हादसे में एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात रोहड़ू क्षेत्र के गांव छुपाडी में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दौरान गाड़ी में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की छानबीन मन जुटी पुलिस
वहीं मृतकों की पहचान भी हो गई है। बता दें कि मृतकों की पहचान देविंदर देवेंद्र अत्री (48) पुत्र नोखराम, त्रिलोक राक्टा(35) पुत्र स्वगीय कलम सिंह, आशीष(28) पुत्र स्वर्गीय हुमा नंद और कुलदीप (35)पुत्र स्वर्गीय अर्ग सिंह है। ये सभी एक ही गावं भोलाड़ जुब्बल के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़े :- यूपी: सीएम योगी के अयोध्या प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियां पूरीं…
शादी समारोह से लौट रहे थे लोग
आज सुबह हादसे की जानकारी मिलने पर रोहड़ू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। डीएसपी रोहड़ू चमन कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम(post mortem) करवाया जा रहा है। वाहन में चार लोग ही सवार थे और इन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। सभी लोग शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे।