
हरियाणा के भिवानी में सामने आया दर्दनाक हादसा, मैनहाल में उतरे युवक की मौत, साथी की हालत नाजुक
बवानीखेड़ा। हरियाणा के बवानीखेड़ा से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है । जहां सीवरेज मैनहोल में पानी को बंद करने के लिए उतरे तोशाम के पुत्र 28 वर्षीय सुनील उर्फ भोला की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सिविल अस्पताल में भेज दिया है। यह हादसा बीते गुरुवार को हुआ। इस हादसे में सुनील का पता लगाने के लिए मैनहाल में उतरे मुकेश की भी हालत नाजुक है।
सुनील का पता लगाने के लिए गया था मुकेश
बताया जा रहा है कि, ठेकेदार की तरफ से बवानीखेड़ा में सीवरेज की लाइन का काम करवाया जा रहा है। गुरुवार को मैनहाल में प्रणाली को सही करने के लिए सुनील को अंतर भेजा गया था, पर जब वजह डेढ़ घण्टों के बाद भी बाहर नहीं आया तो बाकी के साथियों को चिंता हुई। उन्होंने जोर जोर से आवाज लगाना शुरू किया। जब जवाब में कोई आवाज नहीं आई तो सभी को और ज्यादा चिंता हुई। ऐसे में सुनील का पता लगाने के लिए उनके साथी मुकेश नीचे गए। लेकिन मैनहाल की गैस के कारण उसकी भी हालत खराब हो गई। किसी तरह बाकी साथियों ने दोनों को बाहर निकाला और दोनों को गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सुनील की माैत हो गई।
श्रीबाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास था ठेका
बवानीखेड़ा में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन को बदलने का काम किया जा रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग की तरफ से श्रीबाला जी कंस्ट्रक्शन कंपनी को यह ठेका दिया गया है। सुनील जब पानी रोकने के लिए नीचे गया तो जहरीली गैस की चपेट में आ गया।