पानीपत में सामने आया एक दर्दनाक हादसा,कार में जिंदा जले तीन लोग……
पानीपत : हरियाणा के जिला पानीपत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ तीन लोग ज़िंदा ही कार में जल कर मर गये. इस हादसे के बाद से आस पास इलाके में शोक का माहौल है. बताया जा रहा है कि, रोहतक पीजीआई के छह डाक्टर हरिद्वार जाने के लिए निकले थे. रास्ते में सफर के दौरान जब उन डॉक्टर की कार सोनीपत में मेरठ-झज्जर नेशनल हाईवे पर पहुंची तो उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसकी वजह से उनकी कार में आग लग गयी. इस हादसे में तीन डाक्टर जल गए, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। 15 अप्रैल को एक ऐसा ही हादसा पानीपत में हुआ था।
ये भी पढ़े :- राष्ट्रपति चुनाव 2022 : द्रौपदी मुर्मू के प्रस्ताव पर राजस्थान के पांच आदिवासीय बनेंगे विधायक
कार में डाक्टरों के जिंदा जलने से मचा हड़कंप
पानीपत में डिवाइडर से टक्कर के बाद लगी आग की चपेट में आने से तीन डॉक्टर की मौत हो गयी. नारनौल निवासी पुलकित, रेवाड़ी निवासी संदेश, गुरुग्राम निवासी रोहित की मौत हो गई। जबकि रोहतक खड़वाली निवासी अंकित, नारनौल निवासी नरवीर और कलानौर निवासी सोमबीर का इलाज चल रहा है। सभी पीजीआई रोहतक में एमबीबीएस के छात्र हैं।