![](/wp-content/uploads/2022/01/download-31-2.jpeg)
उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा, मौके पर एक की मौत इतने लोग हुए घायल
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा हो गया । जिसके चलते मौके पर ही एक कि मौत और पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। यह हादसा उत्तरकाशी के बनचोरा में हुआ। जहां बीते गुरुवार की रात बड़गांव जा रही एक कार हटनाली के पास पहुंचकर अनियंत्रित हो गई, जिसकी वजह से कार दूर खाई में जा रही। इस हादसे में एक युवक मगराज रावत पुत्र बच्चन रावत (32 वर्ष) की मौत हो गई है।
वही कार में सवार अन्य पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।सूचना मिलने और मौके पर पहुंची बनचोरा पुलिस ने हादसे में। जख्मी लोगों को स्थानीय व ग्रामीणों की मदद से द्वारा सीएचसी चिन्यालीसौड़ उपचार के लिए भेजा। हादसे जख्मी लोगों की पहचान यतेंद्र सिंह पुत्र बलदेव सिंह (40 वर्ष), अनिल रावत पुत्र नैन रावत (38 वर्ष), धनवीर राणा पुत्र सूरत राणा (35 वर्ष) और महावीर राणा पुत्र जगर राणा (30 वर्ष) सभी निवासी बणगांव के तौर पर हुई है।