
ऋषिकेश में एक दर्दनाक हादसा आया सामने, पिता के हाथ से फिसली पांच साल की बच्ची गंगा में बही, तलास में जुटी एसडीआरएफ की टीम
ऋषिकेश : ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में आने वाली शीशमझाड़ी में बने गंगा घाट पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। दरअसल , अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घुमने आई पांच वर्षीय बच्ची हादसे का शिकार हो गयी, गंगा में स्नान करते समय बच्ची अपने पिता की गोद से फिसली और गंगा की तेज धारा में बहती चली गयी। हादसे की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम बालिका की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन अभी तक बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़े :- आतंकियों से लोहा लेने वाले देहरादून के रमन गुप्ता वीरता पुरस्कार से सम्मानित, शौर्य व चतुराई से बचाई साथियों की जान
पुलिस की टीम ने दी ये जानकारी
पुलिस से द्वारा दी गयी जानकारी बताया गया कि, अशोक नगर दिल्ली रहने वाले एक परिवार ऋषिकेश घुमने के लिए पहुंचा हुआ था. जहाँ पहुंच वे शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम में रुका था। रविवार की सुबह परिवार के सदस्य गंगा तट पर स्नान के लिए पहुंचे हुए थे. पिता के साथ उनकी पांच वर्षीय पुत्री भी थी।
ये भी पढ़े :- बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे देहरादून के शान मिश्रा, अब तक वेब सीरीज में निभा चुके है मुख्य किरदार
तेज बहाव में पिता के हाथ से छुटी बच्ची
गंगा का बहाव काफी तेज होने की वजह से बच्ची पिता के हाथ से फिसल कर गंगा में बह गई। पांच वर्षीय आशी पुत्री अमरनाथ अपने पिता के हाथों से छूट गई और तेज धारा में बह गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। फिलहाल बालिका का कुछ पता नहीं चल पाया है।