
TrendingUttar Pradesh
चलती बस बनी आग का गोला,ड्राइवर की समझदारी से टला हादसा
घटना में कोई हताहत नहीं
UP : बरेली जा रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोलप्लाजा के पास अचानक आग लग गयी। वहीं बस में बैठे करीब 37 यात्रियों में हड़कंप मच गया। लेकिन चालक ने मौके की समझदारी दिखाते हुए तुरन्त बस रोक दी। और सवारियों को जल्द से जल्द नीचे उतारा।
घटना में कोई हताहत नहीं
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इधर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
दूसरी बस के इंतजार में हुई परेशानी
हालांकि इस घटना के बाद सवारियों को घंटो दूसरी बस का इंतजार करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि इंजन में धुआं उठता देख बस रोक दी गई। जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।