
कुल्लू के गांधीनगर के एक घर में लगी भीषण आग, दंपति बुरी तरह से झुलसे
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के गांधीनगर इलाके में रविवार सुबह एक घर में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। आग की चपेट में आने से घर पर मौजूद दंपति बुरी तरह से जख्मी हो गए। महिला आग बुझाने की कोशिश में बुरी तरह से झुलस गई। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने पीड़ित महिला को108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दमकल विभाग के अधिकारी सरणपथ ने बताया सुबह करीब 11 बजे आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस दौरान किचन में महिला आग को बुझाते हुए झुलस गई। पत्नी को बचाते हुए पति भी झुलस गया। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ितो की पहचान राजकुमार और उनकी पत्नी आरती के तौर पर हुई है।
फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक ज्ञात नहीं हुई है।जबकि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। ऐसे में आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी पहुंची है और वह भी आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।