India Rise Special
तड़के सिडकुल की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने इस तरह बचाई जान
हरिद्वार । उत्तराखंड के सिडकुल में आज तड़के एक फैक्ट्री में भीड़ आग लग गयी। आग लगते ही कम्पनी में काम कर रहे मजदूर तेजी से जान बचाने को बाहर की ओर भागे और अपनी जान बचाई । बताया जा रहा है कि कम्पनी प्लास्टिक के दाना बनाने का कार्य करती ही। आग लगने की वजह की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियों के बाद आग पर काबू नहीं
कंपनी में आग लगने की जानकारी मिलते ही बचाव के लिए पहुंची सिडकुल और मायापुर अग्निशमन विभाग की टीमों ने कड़ी मस्कत के बाद तेज आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है। आग भीषण होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विभाग की छह गाड़ियों पर दो घण्टे बाद काबू न पाया जा सका है। पर खुशी की बात यह है इस अग्नि कांड में किसी की जान नहीं गयी है।