बिहार के नवादा में एक व्यवसायिक गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू
वारिसलीगंज (नवादा) : बिहार के वारिसलीगंज बाइपास में माफी रोड चौराहे से 100 गज उत्तर एक तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर बीते रविवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा जिस फ्लोर पर आग लगी वहां व्यवसायी पवन बंका का डालडा, फार्च्यून, देवदार की लकड़ी, हुमाद, थर्मोकोल पत्तल, गिलास आदि सामानों का गोदाम था। दोपहर बाद 03 बजे अचानक आग लगी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। जबतक आग पर काबू पाया गया सबकुछ स्वाहा हो चुका था।
आग लगने से 10 से 15 लाख रुपये मूल्य के सामान जलने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के बाद आसपास के लोगों द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद नवादा से एक बड़ा तथा दो मिनी अग्निशमन वाहन के साथ दकमलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। दो घंटे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।