
India Rise Special
कुल्लू के वन विभाग के स्पेन डिपो में लगी भीषण आग, एक हजार स्लीपर चलकर हुए राख
कल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के निरमंड खंड के बघीरी के वन निगम के स्पेन डिपो भयंकर आग लग गई। जिसकी चपेट में आने एक हजार के करीब स्लीपर जलकर राख हो गए।
जिनके बाजार दाम लगभग 12 लाख 71 हजार रुपये के करीब बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक , आग किसी राहगीर द्वारा बीड़ी या सिगरेट को अधजली अवस्था में फेंकने के कारण लगी है। यह आग की घटना बीते बुधवार की रात 10 बजे के करीब हुई। इसकी सूचना लोगों ने तुरंत पुलिस का दी। डिपो में सूखी लकड़ियां होने के कारण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। विभाग के मुताबिक डिपो में साल के पेड़ के स्लीपर तैयार कर इन्हें यहां से बद्दी भेजा जाता है। जहां पर इन स्लीपरों की आक्शन होती है। इसके अलावा निरमंड के बाकि जगहों के स्पेन में लकड़ियां सुरक्षित रखी गई हैं। हर महीने इनकी नीलामी की जाती है।