मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, सात बरातियों की मौत, 10 घायल
यूपी के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर देर रात डेढ़ बजे के आसपास हुए भीषण सड़क दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दस से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायल बरात की बस में सवार थे। जानकारी के अनुसार बरात चंदौसी से बहजोई इलाके के छपरा गांव लौट रही थी।
वहाँ मौजूद लोगों ने बताया कि आगरा हाईवे पर मझावली के पास से गुजरते समय बरात की बस का टायर पंक्चर हो गया। चालक और हेल्पर नीचे उतर कर टायर बदलने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आई एक प्राइवेट बस बरात की बस के पिछले हिस्से में जा घुसी। इससे बस में सवार बरातियों में चीख-पुकार मच गई।
ये भी पढ़े-2023 विधानसभा चुनाव में अगले CM के चेहरे पर चढ़ा सियासी पारा
वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में बरात की बस में सवार सात लोगों मौके पर ही मौत हो गई। अभी दस से ज्यादा लोग घायल हैं। पुलिस ने तत्काल सभी को एंबुलेंस से बहजोई CHC पहुंचाया।
मृतकों की सूची::
वीरपाल पुत्र ओमकार, गांव छपरा (संभल)
राकेश पुत्र रूम सिंह, गांव छपरा (संभल)
भूरे पुत्र राजपाल यादव, कौआखेड़ा (संभल)
हप्पू पुत्र राम सिंह, छपरा (संभल)
छोटे सिंह पुत्र राजपाल, गांव छपरा (संभल)
अभय पुत्र रामबाबू, गांव छपरा (संभल)
विनीत पुत्र नेत्रपाल सिंह, गांव छपरा (संभल)