मुरादाबाद के पास हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 यात्रियों की हुई मौत
दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मुरादाबाद के पास सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया । पंजाब से चलकर पिलीभीत जाने वाले एक डबल डेकर बस और एक DCM ट्रक के बीच भीषण भिड़त हो गई । वही पुलिस का कहना है कि इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान गई है। हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती है। बताया जा रहा है कि बस ने पीछे से डीसीएम को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया है कि इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। मुरादाबाद शहर के SP अमित आनंद ने बताया कि दिल्ली को रामपुर से जोड़ने वाले हाईवे पर यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस सड़क हादसे पर UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से घायल लोगों के उपचार पर नजर रखने के लिए कहा है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को मुरादाबाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। बताया जाता है कि बस में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे जबकि डीसीएम में भी करीब दो दर्जन लोग सवार थे। हादसे की यह घटना मुरादाबाद के पकबाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है। घटनास्थल पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे हैं। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है।