![](/wp-content/uploads/2022/01/download-34-1.jpeg)
India Rise Special
राजस्थान के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा ,ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से हुई इतने लोगों की मौत
उदयपुर। राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ के अरनोद उपखंड इलाके के गांव फरेड़ी में बीते बुधवार को मजदूरों के भरी ट्रैक्टर – ट्राली पलटने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वही ट्राली पर सवार 18 मजदूर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
हादसे की जानकारी मिलते ही आस पास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने हादसे में घायलों को अरनोद के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार में बाद गम्भीर रूप से घायल मरीजों को रेफर किया गया है। अरनोद थाना इलाके के चुपना के निकट फरेड़ी गांव में मजदूरों को भरकर ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली समेत पलट गया। दुर्घटना में मौके पर ही दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्राली में सवार अन्य 18 मजदूर घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायल मजदूरों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।