
राजस्थान में हुआ भयावह हादसा, सिलेंडरों से भरी ट्राली पलटी, 2 लोगों मरे
हादसा इतना खतरनाक था कि राजमार्ग पर करीब 3 किलोमीटर तक सिलेंडर के टुकड़े फैले हुए दिख रहे थें। जिसे रविवार सुबह साफ करवाया गया।
जयपुर : राजस्थान से एक बेहद गंभीर और दुखद पूर्ण खबर सामने आई है। राजस्थान में जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलेंडर से भरे एक ट्राली के पलटने से भयानक हादसा हो गया। सिलेंडर से भरे ट्राली के पलटने से शनिवार की रात लगी आग आज रविवार लगभग सुबह 4:00 बजे तक भभकती रही। इस भयानक हादसे से वहां मौजूद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
आपको बता दें कि सिलेंडरों में लगी आग लगातार 8 घंटे तक चलती रही। हादसा इतना खतरनाक था कि राजमार्ग पर करीब 3 किलोमीटर तक सिलेंडर के टुकड़े फैले हुए दिख रहे थें जिसे रविवार सुबह साफ करवाया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना की वजह से शनिवार रात 9:00 बजे से लेकर रविवार सुबह 5:00 बजे तक राजमार्ग पर सभी यातायात बंद कर दिए गए थे। जिसकी वजह से वहां फंसे लोगों को अपनी रात अपनी गाड़ियों में ही गुजारनी पड़ी। इस दुर्घटना में ट्राली पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी।
इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जानकारी इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। मीडिया से वार्ता में पुलिस ने बताया कि यह ट्राली कुल 300 सिलेंडर लेकर अजमेर जिले में नसीराबाद स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के प्लांट से धौलपुर जा रहा था। इस बीच अजमेर जिले के दात्री के पास ट्राली पलट गई और सिलेंडर सड़क पर फैलने से विस्फोट हो गया। 300 सिलेंडर में से 200 सिलेंडर ब्लास्ट हुए हैं और वही इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत के साथ 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं।
वहीं, ट्राली पलटने का कारण पूछने पर पुलिस ने बताया कि सिलेंडर लादे ट्राली के आगे एक बड़ा ट्रेलर भी चल रहा था। अचानक से ट्रेलर वाले ने ब्रेक लगा दी जिसके कारण सिलेंडर से भरा ट्राली, ट्रेलर से टकरा-कर पलट गया और सिलेंडरों में विस्फोट होने के साथ ही आग लग गई।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर आया बड़ा बयान, देखें यहां !