
राजभर को तोहफा, योगी सरकार ने मुहैया कराई Y श्रेणी की सुरक्षा
राजभर लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय सोहेलदेव समाज पार्टी और सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के बीच फिर से शुरू हो रही दोस्ती के बाद अब राज्य की योगी सरकार ने ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने पर ओमप्रकाश राजभर को या इनाम मिला। राजभर लगातार अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजभर बीजेपी के साथ गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर जहुराबाद से विधायक और सुभाष पार्क राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। वॉइस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान होने के बाद अब सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। आम जनता के बीच यह भी चर्चा है कि राजभर का ख्याल रखना कहीं ना कहीं आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर नया संकेत है यह भी माना जा रहा है कि राष्ट्रपति चुनाव संपन्न हो जाने के बाद राजभर बीजेपी के साथ जाने का ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से गठबंधन हुआ था और इस दौरान से भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला था।
राज्य में राजभर लगातार सपा के अखिलेश यादव को नसीहत दे रहे हैं।राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार का साथ ना देकर एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में खड़े हुए और उनके पार्टी के 6 विधायकों ने मुर्मू को वोट दिया था वहीं अब शासन के निर्देश पर गाजीपुर पुलिस ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।