![](/wp-content/uploads/2022/04/download-74.jpeg)
India Rise Special
हरियाणा के कुरुक्षेत्र के एक घर में अखंड ज्योति से लगी भयंकर आग, मोहल्ले में मची अफरा – तफरी
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रविदास नगर में बने एक घर मे भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक, नवरात्र के उपलक्ष्य में घर की महिला ने मन्दिर में अखंड ज्योत जलाई हुई थी और वह ज्योत जलाने के बाद घर पर कहीं चली गई थी। जिसके बाद यह हादसा हुआ। बुजुर्ग महिला ने बताया कि, ” उसकी पोती की शादी कुछ समय पहले शहर के एक युवक के साथ की थी किन्ही कारणों के चलते दोनों पति-पत्नी यही उनके पास ही रह रहे थे। उन्होंने अपनी पोती को दहेज में लाखों रुपए का सामान दिया था जो कि जलकर खाक हो गया।इस हादसे में घर के लगभग ₹80000 गहने समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ”