उत्तरकाशी में हुआ एक खतरनाक हादसा, 8 लोग हुए घायल
घटनास्थल पहुंच कर पुलिस और एम्बुलेंस ने शुरू किया राहत-बचाव कार्य
उत्तराखंड। उत्तरकाशी में हुआ एक खतरनाक हादसा। एक मैक्स वाहन हुआ हादसे का शिकार। यह हादसा कल्याणी फेडी के बीच हुआ है। सूचना पर धरासू थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड: शहर के बीचों-बीच घर में लगी आग, मचा हड़कप
उत्तरकाशी में हुआ एक खतरनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक उक्त वाहन में कुल 14 लोग सवार थे। जिनमें से 8 घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से CSC चिन्यालीसौड़ भेजा गया है। बता दें वाहन सवार व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होने आए थे जोकि उत्तरकाशी से राजगढ़ी मसाल गांव तहसील बड़कोट जा रहे थे।
वहीं रानीखेत एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान बंद रेलवे फाटक को टुकटुक चालक ने टक्कर मार दी। इससे बैरियर टूट गया। हालाकिं रेलवे सुरक्षा बल ने टुकटुक को कब्जे में ले लिया है, मगर चालक मौके से भाग गया। इस दौरान दो घंटे से अधिक समय तक गौला रोड में यातायात प्रभावित रहा।
काठगोदाम से लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेप जैसे ही जैसलमेर के लिए रवाना होने लगी तभी गेटमैन ने गौला रोड पर स्थित रेलवे फाटक को बंद किया। इसी समय बिंदुखत्ता की ओर से आ रहे टुकटुक चालक ने रेलवे फाटक को टक्कर मार दी। इसके चलते बैरियर टूट गया।
हालाकिं गेटमैन ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेलवे सुरक्षा बल ने टुकटुक को कब्जे में ले लिया। RPF ने टुकटुक को जब्त कर मामले में रेलवे अधिनियम की धारा 160 के तहत अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।