जींद की सड़को पर दौड़ रहा था जलता हुआ ट्रक, ऐसे किया पाया गया आग पर काबू , जानिए पूरा मामला?
जींद : हरियाणा(Haryana) के जींद से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. जहाँ घंटो तक जलता हुआ ट्रक सडको पर दौड़ता हुआ नजर आया है. यह पूरा मामला जींद के गांव खरकबूरा के निकट का है। टोहाना की तरफ से आ रहे ट्रक में आग लगी हुई थी। चालक को इसकी भनक तक नहीं थी। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। चालक को ट्रक में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे वाहन चालकों ने दी। जिसके बाद चालक ने ट्रक रोका।
ये भी पढ़े :- सब जूनियर नेशनल चैंपियनिशप में हरियाणा की टीम ने मारी बाजी, झारखंड की टीम को 2-0 से दी मात
ट्रक चालक संदीप ने कही ये बाते
ट्रक चालक संदीप ने बताया कि, ”’वे ट्रक को दिल्ली से लेकर निकले थे और फतेहाबाद जिले के टोहाना जा रहे थे। ट्रक में कपड़े, जूते, खिलौने व अन्य सामान था। जींद से टोहाना की तरफ जाते समय जैसे ही ट्रक खरकबूरा बस स्टैंड के पास पहुंचा, तो उसमें अचानक आग लग गई। ट्रक में कपड़े और प्लास्टिक का सामान होने के चलते कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वाहन चालकों ने आग लगने की सूचना दी, तो तुरंत ट्रक को रोका और आसपास के लोगों की मदद से दमकल विभाग को सूचना दी गई।”
ये भी पढ़े :- लखनऊ: बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ट्वीट
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
घटना की जानकारी मिलने दमकल विभाग(fire department) की गाड़ियां मौके पर पहुंचती, तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया था। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग लगने से आसपास काफी धुआं फैल गया था। इस दौरान मौके पर लोगों की भी काफी भीड़ जमा हो गई। एएफएसओ सुनील कुमार ने बताया कि, ”ट्रक में आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता नहीं चल पाया। लेकिन आग लगने से ट्रक में रखा सामान जल गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग बुझाई, नहीं तो ट्रक भी जल जाता।”