![](/wp-content/uploads/2022/10/Prabhatkhabar_2021-12_5182e213-8dcf-4ac0-a708-a06c4cb97cf8_CM_Yogiadityanath.webp)
TrendingUttar Pradesh
यूपी: योगी सरकार ने दी प्रदेश में 10 नए थाने खोलने की दी मंजूरी
पुलिस कमिश्नरेट आगरा के तहत तीन और कानपुर के तहत एक थाने के अलावा विभिन्न जिलों में छह नए थानों की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए 10 नए थानों को सीएम योगी ने मंजूरी दी है। इन थानों पर नए पदों का सृजन भी किया गया है।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट आगरा के तहत तीन और कानपुर के तहत एक थाने के अलावा विभिन्न जिलों में छह नए थानों की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
खीरी के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र की पुलिस चौकी शारदानगर को उच्चीकृत कर थाना शारदानगर तथा पुलिस चौकी खमरिया को उच्चीकृत कर नवीन थाना खमरिया की स्वीकृति प्रदान की गई है। गाजीपुर, महराजगंज, श्रावस्ती व पीलीभीत जिले में भी पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थाने की स्थापना को मंजूरी दी गई है।