यूपी: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को लेकर मैक्सिको में बड़ा रोड शो आज, डिप्टी सीएम रहेंगे मौजूद
योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बहुत ही संजीदा हरीश को लेकर काम करना भी शुरू कर दिया।
लखनऊ: प्रदेश सरकार विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए अपने मंत्रियों को विदेश भेज रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फरवरी में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उत्तर प्रदेश के मंत्री विदेशों में निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित करने के लिए आज से रोड मैप बताएंगे ताकि निवेशक प्रदेश में निवेश करें। योगी सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर बहुत ही संजीदा हरीश को लेकर काम करना भी शुरू कर दिया।
FIFA WC: स्पेन को एक और झटका, कोच एनरिके हटाए गए
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर आज योगी सरकार के मंत्रियों का पहला रोड शो होना है। मेक्सिको में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अध्यक्षता में आयोजित होगा। इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ मंत्री संजय निषाद भी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर एक अहम सत्र का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें फूड प्रोसेसिंग एग्रो डिलीवरी में निवेश पर चर्चा होगी। इसके साथ ही प्रदेश में एनिमल हसबेंडरी पैकेजिंग में निवेश को लेकर भी चर्चा होगी।
यूपी अपने आप में 25 करोड़ लोगों का बहुत बड़ा मार्केट अगर उत्तर प्रदेश देश होता तो दुनिया का पांचवा देश होता है निवेशक भी आना चाहते ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट बहुत सफल होगी।