India Rise Special
JEE Main 2023 Exam: जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का शेड्यूल, यहाँ चेक करें पूरा स्टेप्स
जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को कई स्टेप्स पूरे करने होंगे। इनमें मुख्य है एप्लीकेशन भरना, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना, ए
देश भर के लाखों कैंडिडेट्स जेईई मेन परीक्षा 2023 के शेड्यूल के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब इस बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट पर ताजा अपडेट आया है। इसके मुताबिक एनटीए अगले हफ्ते की 30 तारीख तक परीक्षा से जुड़ा शेड्यूल जारी कर सकता है। खबरों की मानें तो इस बारे में एनटीए ऑफिशियल का कहना है कि अगले हफ्ते छात्रों का इंतजार खत्म होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं।
दो सेशन में हो सकती है परीक्षा
संभावना जताई जा रही है कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन अगले साल यानी साल 2023 में जनवरी और अप्रैल के महीने में आयोजित की जा सकती है। वहीं जनवरी 2023 सेशन के लिए जेईई मेन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया दिसंबर महीने में शुरू हो सकती है।
इन स्टेप्स से पूरा होगा आवेदन
जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थियों को कई स्टेप्स पूरे करने होंगे। इनमें मुख्य है एप्लीकेशन भरना, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना, एप्लीकेशन फीस भरना आदि। फॉर्म भरने के बाद आप कंफर्मेशन पेज का प्रिंट निकालकर अपने पास जरूर रख लें।
जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 10+2 पैटर्न से 12वीं पास होना आवश्यक है। 12वीं में अभ्यर्थी के पास फिजिक्स और मैथ्स विषय जरूर होने चाहिए। जेईई मेन परीक्षा का शेड्यूल रिलीज होने के बाद एनटीए की वेबसाइट्स jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर देखा जा सकेगा।