Himachal: मतगणना से पहले शिक्षकों के बदलेंगे स्कूल, विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी
14 अक्टूबर को आचार संहिता लगी 30 तारीख तक हजार शिक्षकों के तबादले आदेश जारी हो गए थे।
हिमाचल प्रदेश: राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद मतगणना से पहले करीब 2000 शिक्षकों के स्कूल बदलेंगे। राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने से पहले स्थानांतरित हुए शिक्षक अब रिलीव हो सकेंगे इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस बावत सच्ची शिक्षा की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय को पत्र जारी कर अवगत करा दिया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के चलते 14 अक्टूबर को आचार संहिता लगी 30 तारीख तक हजार शिक्षकों के तबादले आदेश जारी हो गए थे।
अखिलेश के बाद शिवपाल ने सीएम पर किया पलटवार, कहा- पेंडुलम नहीं गोल देखना
आचार संहिता लगने के चलते शिक्षा विभाग में स्थानांतरित किए गए शिक्षकों को रिलीव नहीं करने का फैसला लिया था। मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी गई थी। बता दें कि विधानसभा चुनाव होने से पूर्व कर्मचारियों के तबादले करवाने की होड़ मची है इसी कड़ी में इस बार भी हजारों कर्मचारियों ने तबादलों के लिए मंत्री और विधायकों से डीईओ नोट मंजूर करवाए थे। शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए 14 अक्टूबर से पहले करीब 2000 शिक्षकों के तबादले की फाइल को मुख्यमंत्री से मंजूर करवा लिया गया था चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद इन शिक्षकों को नए स्कूल में भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।