हिमाचल: खरीद फरोख्त से डरी कांग्रेस, विधायकों को महफूज रखने की बनाई योजना
8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे कांग्रेसी और भाजपा के कई बाकी इस बार बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ें है।
हिमाचल: विधानसभा चुनावों में खरीद-फरोख्त से बेरी कांग्रेस पार्टी ने अपने विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाकर महफूज रखने का विचार कर रही है। 8 दिसंबर को मतगणना के बाद स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने की स्थिति में हाईकमान ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। वही 7 दिसंबर को हिमाचल में डेरा डालने की तैयारी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर रहे हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के चुनाव पर्यवेक्षक और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला उसे प्रभारी संजय दत्त वक्त एजेंसी बिट्टू विशेष तौर पर मतगणना के दौरान प्रदेश में मोर्चा संभालेंगे।
MCD Election: पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ खान गिरफ्तार, अभद्रता करने की मिली सजा….
बता दें कि कांग्रेस के केंद्रीय और प्रदेश के नेता लगातार भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगा रहे हैं। गोवा महाराष्ट्र के उदाहरण देते हुए कांग्रेस नेता चुनी हुई सरकारों के गिराने की बात कर रही है यही डर आप पार्टी नेताओं को हिमांचल में भी सताने लगा है। बता दें कि 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित होंगे कांग्रेसी और भाजपा के कई बाकी इस बार बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ें है।
कहा जा रहा है कि अगर किसी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता है तो सरकार बनाने के लिए गठजोड़ करने की राजनीति शुरू होगी इससे घबराई कांग्रेस ने अभी से आगामी योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।