यूपी: योगी की कैबिनेट बैठक शुरू, कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक लोकभवन में
- प्रयागराज, गाजियाबाद व आगरा में लागू हो सकती है कमिश्नरी
- 75 जिलों में बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है
लखनऊ: योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक लोकभवन में चल रही है। बैठक के बाद सीएम योगी अलीगढ़ और फिरोजाबाद दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। कैबिनेट बैठक में प्रयागराज, आगरा व गाजियाबाद में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की मंजूरी मिलने की पूरी सम्भावना। जिसके बाद प्रयागराज, गाजियाबाद व आगरा में नई व्यवस्था लागू हो सकती है।
गोरखपुर: सिक्सलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी, 950 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा ; सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में सूबे के सभी 75 जिलों में 83 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर विकसित किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है। इस प्रस्ताव के तहत पहले चरण में विभूतिखंड, गोमती नगर, चारबाग व अमौसी बस अड्डों को विकसित किया जाना है।