TrendingUttar Pradesh

देसी विदेशी पूंजी निवेश के लिए सरकार का प्रयास केवल चुनावी स्वार्थ तक ही सीमित ना हो- मायावती

उत्तर प्रदेश जैसे अत पिछड़े हूं गरीबों में डबल इंजन की सरकार वैसी ही तेज गति दिखनी चाहिए जैसे कि डबल इंजन सरकार में दिख रही है।

लखनऊ: योगी सरकार( YOGI GOVERNMENT)  के द्वारा अगले वर्ष 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट( GLOBAL INVESTOR SUMMIT)  को लेकर भाजपा( BJP) पर तंज कसा। बहुजन समाजवादी पार्टी( BSP)  की सुप्रीमो मायावती( MAYAWATI) ने कहा कि यूपी में देशी और विदेशी पूंजी निवेश के लिए सरकार का मृत प्रयास जरूरी है | केवल खेती भूमि अधिग्रहण तथा चुनावी शार्ट तक ही सीमित नहीं होना चाहिए। मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे अत पिछड़े   गरीबों में डबल इंजन की सरकार वैसी ही तेज गति दिखनी चाहिए जैसे कि डबल इंजन सरकार में दिख रही है।

fifa world cup : भारत के भगोड़े का कतर में स्वागत, जानिए क्या इसके पीछे की मंशा …

मायावती ने कहा कि  देश के समग्र विकास व लोगों की रोजी रोटी के साथ उनकी सुरक्षा सम्मान के लिए बसपा ने खास काम किया था। यमुना के साथ गंगा एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट भी तब बन जाता अगर केंद्र की कांग्रेस सरकार ने सहयोग दिया होता। नहीं-नहीं मायावती ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी में बसपा सरकार में लोगों को रोजगार तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त ने पक्के मकान व भूमि आदमी भी फ्री में लाखों परिवारों को दिया गया। मायावती ने कहा कि पहले सपा और भाजपा सरकार ने ऐसी प्रगति क्यों नहीं दिखाई जो कि उत्तर प्रदेश में बसपा के शासन काल में दिखाई गई थी।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: