TrendingUttar Pradesh

Aligarh : एएमयू में क्रिकेट मैच के दौरान भीड़े दो छात्र गुट, एक ICU में भर्ती, आरोपित छात्र निलंबित

अलीगढ :  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय(AMU) में बीते बुधवार को में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान दो छात्रों गुटों में भिडंत हो गई। इस भिडंत में एक कश्मीरी छात्र बुरी तरफ से जख्मी हो गया है। इस बात से नाराज छात्रों ने बीती रात पुरानी चुंगी स्थित सैंचुरी गेट बंद कर धरने पर बैठ गए। इसके साथ ही आरोपी छात्रों को एएमयू से निलंबित किये जाने की मांग तेज हो गई है।

ये भी पढ़े :- Money Laundering Cases : आज ED के सामने पेश होंगे सीएम हेमंत सोरेन, अधिकारियों ने तैयार की 200 सवालों की सूची

इस वजह से उठी छात्रों को निलंबित किये जाने की मांग 

इस मामले की सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की, एएमयू के नदीम तरीन हॉल में बीटेक छात्रों के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के दौरान ही कश्मीर निवासी साजिद हुसैन व चंदौली के शोभित सिंह के बीच किसी बात को लेकर भिडंत हो गयी । यह मामला जब आएगा बढ़ा तो शोभित ने बल्ले से साजिद पर हमला कर दिया, शोभित के इस हमले में साजिद बुरी तरह से जख्मी हो गया । उसके सर पर गम्भीर चोट आई है। जिसे तत्काल बाकी साथियों ने जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया। देर रात इस खबर पर साजिद के समर्थन में बड़ी संख्या में छात्र जुट गए। पुरानी चुंगी स्थित सेंचुरी गेट बंद कर वे धरने पर बैठ गए। इस दौरान छात्र आरोपी शोभित को एएमयू से बाहर करने (रिस्टीकेट) की मांग पर अड़े थे।

 

 

 

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: