TrendingUttar Pradesh

वाराणसी का प्रसिद्ध लोटा भंटा मेला रामेश्‍वर में आज से शुरू

लोटा भंटा मेले में बाटी चोखे का भोग लगाने का रिवाज है।

वाराणसी: वरुणा व पंच शिवाला संगम क्षेत्र के लोटा भंटा मेले का आशय आरंभ हो चुका है। दूर-दूर से आस्था वालों की भीड़ भोले को बाटी चोखा का भोग लगाने में जुटी हुई आस्था करेला आज से शुरू हो गया है। बता दें कि लोटा भंटा मेले में बाटी चोखे का भोग लगाने का रिवाज है।

आपको बता दें कि बनारस में देव दीपावली के बाद प्राचीन उत्सव लोटा भंटा का मेला सिद्धार्थ धूमधाम से बनाते हैं। आपको बता दें कि यह मेला हर साल मार्गशीर्ष महीने के संस्कृति पर लगता है सिद्धू पहले गंगा वरना नदी में स्नान करते हैं इसके बाद दीवारों में पूजा दर्शन करते हुए बाटी चोखा सगे संबंधियों संग्रहण करते हैं।

खुशखबरी ! इस तारीख से पर्यटकों के लिए खुलने जा रहा कतर्नियाघाट जंगल, वन विभाग ने शुरू की तैयारियां

लोटा भंटा मेले का महत्व भगवान श्रीराम से जुड़ा है जहां शिव और राम का पहला मिलन स्थल रामेश्वर महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है। आचार्य पंडित अनूप तिवारी ने बताया कि रावण वध के बाद भगवान श्रीराम ने प्रयश्चित करने के लिए यहां एक मुट्ठी देश का शिवलिंग बनाकर लोटा जल से पूजा का बाटी चोखा प्रसाद बनाकर भगवान शिव को भोग लगाया था जिसके बाद यहां पर इसकी रीत रिवाज है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: