रामपुर: पसमांदा सम्मेलन में राज्य मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
योगी सरकार से अल्पसंख्यक समाज पूरी तरीके से संतुष्ट हैं और जिस तरीके से तमाम योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है।
रामपुर: जनपद रामपुर में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भाजपा अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में आए मुस्लिम समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज योगी सरकार से अल्पसंख्यक समाज पूरी तरीके से संतुष्ट हैं और जिस तरीके से तमाम योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है।
Gujarat Assembly Election : गुजरात चुनाव को लेकर आप ने जारी की 3 उम्मीदवारों की 15 वीं लिस्ट
इससे मुस्लिम समाज में योगी सरकार पर एक विश्वास आया है और यही विश्वास अब अल्पसंख्यक बाहुल्य बूथों पर भी दिख रहा है। जहां बड़ी संख्या में चुनाव के दौरान मुस्लिम समाज के लोग भाजपा को वोट देने का काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।