गुजरात : गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से सियासी जोड़तोड़ शुरू हो गया है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी(आप) और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में जुटे हुए हैं। वहीं बीजेपी ने इस बार करीब 37 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जिसके बाद बगावत के सुर भी सुनाई देने लगे हैं। वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं, जो टिकट कटने से नाराज होकर दूसरा दल जॉइन कर रहे हैं। गुजरात में इन दिनों ऐसे नेताओं की एक बाढ़ से आ गई है, इस लिस्ट में अब बीजेपी विधायक केसरी सिंह सोलंकी का नाम भी जुड़ चुका है।
ये भी पढ़े :- आजम खान के लिए रामपुर में उप-चुनाव का रास्ता हुआ साफ, सजा के खिलाफ अपील खारिज
दरअसल, भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव में मातर से पार्टी के विधायक केसरी सिंह का टिकट काट दिया है। जिससे नाराज होकर केसरी सिंह ने आम आदमी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी ने मातर से ही उन्हें प्रत्याशी बनाने का भरोसा दिया है। हालांकि आप ने मातर सीट से पहले ही महिपत सिंह को टिकट दे दिया है।