कानपुर : पनकी के पान मसाला फैक्ट्री में भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू
दमकल विभाग के कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के औद्योगिक क्षेत्र पनकी के एक पान मसाला फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में आग लगने से भगदड़ मच गई आग इतनी तेज फैली कि 20 मिनट में पूरी फैक्ट्री जल गई। परिसर में खड़ी गाड़ियां भी धू-धू कर जलने लगी वही आज की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक स्वरूप नगर निवासी नवीन कुरेले की पंखी इंडस्ट्री एरिया में एक पान मसाला फैक्ट्री है जिसमें आज सुबह शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। पटरी में उठती लपटें देखकर मौजूदा कर्मचारी गेट से बाहर दौड़ पड़े और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी।
शादी के वक़्त प्रेग्नेंट थीं आलिया भट्ट ? KRK ने ट्वीट से हुआ ये बड़ा खुलासा ….
बता दें कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पहले आसपास की फैक्ट्रियों को सुरक्षित किया इसके बाद आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में आग के समय फैक्ट्री परिसर के अंदर कई कर्मचारी मौजूद थे दमकल विभाग के कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते सभी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।