TrendingUttar Pradesh

काशी: गंगा महोत्सव का हुआ शुभारंभ, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

रुचि मिश्रा और विशाल कृष्णा ने कथक नृत्य, सम्यक पराशरी ने बांसुरी, राजीव कुमार मलिक

दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना ने शहनाई बजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आह्वान किया।

वाराणसी: काशी ( kashi) में गंगा महोत्सव( ganga mahotsav)  का शुभारंभ हो गया है। यूपी सरकार में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र( dayashankar mishra)  ‘दयालु’ और स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल ने नमो घाट पर दीप प्रज्जवलित करके गंगा का पूजन किया। इसके बाद मंच पर दुर्गा प्रसाद प्रसन्ना ने शहनाई बजाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आह्वान किया।

श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष मेदांता अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर

रुचि मिश्रा और विशाल कृष्णा ने कथक नृत्य, सम्यक पराशरी ने बांसुरी, राजीव कुमार मलिक और राहुल रोहित मिश्रा ने ने शास्त्रीय गायकी साथ ही कृष्णाक्षी कश्यप (आसाम) ने सतरिया नृत्य चलो प्रस्तुत करके काशीवासियों का मन मोह लिया। इस दौरान काजिस्तान से आईं स्पेशल गेस्ट एगेरिम सानबायेवा और असेम उकिशेवा ने सांस्कृतिक आयोजनों का जमकर लुत्फ उठाया।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: