
UP: प्रदेश में डेंगू, चिकनगुनिया के साथ बेकाबू हुआ स्वाइन फ्लू, इन जिलों में सबसे बुरा हाल
प्रदेश में मरीजों की संख्या 381 हो गई है।
स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया
यूपी: प्रदेश में डेंगू (DENGUE) और चिकनगुनिया(CHICKEN GUNIA) के साथ स्वाइन फ्लू बेकाबू होने लगा है। प्रदेश के नोएडा (NOIDA ) और गाजियाबाद में स्थिति बढ़ से बदतर होती जा रही है| प्रदेश में मरीजों की संख्या 381 हो गई है।
Chhath Puja 2022: उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का हुआ पारण
गाजियाबाद डेंगू सबसे ज्यादा प्रभावित है पहले नंबर पर है, गौतमबुद्ध नगर दूसरे और लखनऊ तीसरे स्थान पर है। इन तीनों जिलों को मिलाकर 294 मरीज हैं। शासन की ओर से सभी स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द से जल्द टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है। मरीजों को भर्ती के लिए अलग- अलग वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
प्रदेश में स्थिति यह है कि, 30 अगस्त से 30 अक्तूबर तक डेंगू के मरीज की संख्या 379 से बढ़कर 5943, मलेरिया 1140 से बढ़कर 3477 और चिकनगुनिया 11 से बढ़कर 38 केस तक पहुंच गया।