
रामपुर: 25 साल बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल ने किया शहीद महावीर सिंह राठौर की प्रतिमा का अनावरण
देश के लिए जान समर्पित की है मैं महावीर को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं उन्होंने कहा कि दुनिया आज बदल गई है देश बदल रहा
एटा: ढाई दशक बाद आजादी के पुरोधा कहे जाने वाले शहीद महावीर सिंह राठौर की प्रतिमा से आज पर्दा हट गया। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी में राजा का रामपुर में प्रतिमा का अनावरण किया । इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि महावीर सिंह राठौर के आजादी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
राज्यपाल ने कहा कि देश के लिए जान समर्पित की है मैं महावीर को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं उन्होंने कहा कि दुनिया आज बदल गई है देश बदल रहा है। देश की सड़कें ऐसी हैं जो लंदन अमेरिका की सड़कों को पीछा कर रही है आज हर हाथ में मोबाइल लैपटॉप दिखाई दे रहे हैं हर गांव सड़क से जुड़ा। भगत सिंह ने कहा कि जब मैं यहां आया था तब यहां चाय की दुकान तक नहीं थी लेकिन आज रामपुर बदल चुका है। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने कहा कि जब मैं यहां अध्यापक बन कर आया था मैंने यहां के लोगों को पढ़ाया था। मैंने 1965 में रामपुर को छोड़ा था मेरे स्कूल में लड़कियां पढ़ने नहीं आती थी क्योंकि हम जागरूक नहीं थे।
गृहमंत्री समेत 15 मुख्यमंत्रियों को सीएम योगी ने भेंट किये ओडीओपी के तोहफे
बता दें कि 25 साल से इंतजार कर रही थी आज वह समय आया जब प्रतिमा का अनावरण हुआ है। लोगों के प्रति आ रही कि महावीर सिंह को राष्ट्रीय सम्मान आज मिला है शहीद के परिवार के सदस्य मनजीत सिंह राठौर ने कहा कि महावीर सिंह इस सम्मान के हकदार थे अच्छा होता कि बहुत पहले सम्मान मिल जाता है।