
नई दिल्ली: केंद्र सरकार(central gov.) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधी परिवार से जुड़े राजीव गांधी(rajeev gandhi) फाउंडेशन यानि RGF के विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम यानि FCRA के लाइसेंस (licence)को रद्द कर दिया है।
Weather: कल से कई राज्यों में जोरदार बारिश, IMD का अलर्ट
बताया जा रहा है कि, कानूनों के उल्लंघन के चलते ये कार्रवाई की गयी है। केंद्र ने ये कार्रवाई 2020 में गृह मंत्रालय की गठित एक अंतर-मंत्रालयी समिति की जांच रिपोर्ट के मद्देनजर की है। बता दें कि, राहुल गांधी फाउंडेशन की स्थापना 1991 में की गई थी। फांउडेशन ने शिक्षा क्षेत्र के अलावा स्वास्थ्य, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, महिला एवं बच्चों के अलावा विकलांगता सहायता जैसे मुद्दों पर काम किया है।
बताते चलें कि, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी आरजीएफ की अध्यक्ष हैं। जबकि, अन्य ट्रस्टियों में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हैं।