
बिहार: सीएम नितीश का एलान, 11 जिलों के सूखा प्रभावित परिवारों को मिलेंगे 3500 रुपए
उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार नहीं छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
प्रत्येक परिवार को मिलेगें 3500 की राशि
छठ पूजा से पहले पैसे भेजने के निर्देश
पटना: बिहार 9bihar) में बनाए जाने वाले त्योहारों में से एक छठ पूजा (chhath puja) से पहले बिहार किस सूखा प्रभावित लोगों के लिए बड़ी खबर है। बिहार के 11 जिलों में सूखा 9sookha) के चलते छठ पूजा से पहले सभी परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने सभी 11 जिलों के जिलाधिकारियों से बात करके छठ पूजा से पहले सभी प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार नहीं छूटे इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
Deepotsav 2022: आज दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, दुल्हन सी सजी अयोध्या
आपको बता दें कि सूखा प्रभावित जिलों के प्रभावित परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए विशेष सहायता और वितरण की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले दिन 72 करोड से अधिक की राशि प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई है। बता दें कि सूखाग्रस्त परिवार को ₹35 की धनराशि उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आदेश दिया कि सभी पीड़ित परिवारों के खाते में उनका पैसा छठ पूजा से पहले इस तरह स्थित किया जाए।
11 जिलों के नाम जहां प्रभावित परिवारों को मिलेगी सहायता राशि
सुखा से प्रभावित हुए जिलों के सर्वे के बाद 11 जनों को प्रभावित घोषित किया गया है। जिसमें जहानाबाद, गया, औरंगाबाद ,शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, लखीसराय, भागलपुर ,बांका ,जमुई और नालंदा जिला शामिल है।