TrendingUttar Pradesh

सरयू आरती में शामिल होंगे पीएम मोदी, सीएम योगी ने बताया घाट पर कैसे हो रही तैयारियां …

लखनऊ :  यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) ने सीएम आवास पर अयोध्या दीपोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान यूपी सीएम ने कहा कि, हर साल रिकॉर्ड दीये जलने से यह आयोजन वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस बार का दीपोत्सव ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होगा। दीपोत्सव में भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण के अलावा पीएम खुद सरयू की आरती करेंगे। और इस दौरान सुमधुर भजन, आरती, मानस की चौपाइयां व दोहा का गायन होगा।

ये भी पढ़े :- आज करें धनतेरस पूजा यमदीप दान, जानिए क्या है शुभ मुहूर्त…

सीएम ने निर्देश दिए कि, मुख्य समारोह से पहले पूरे अयोध्या जिले में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का विशेष अभियान चलाया जाए। श्रद्धालुओं और पर्यटकों का विशेष ध्यान रखा जाए। वहीं प्रधानमंत्री की मौजूदगी के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। अयोध्या के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रखने और सीमाओं पर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों की तैनात करने और अयोध्या में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: