हिमाचल: ‘पन्ना की तमन्ना’ नहीं हुई पूरी, कांग्रेस ने इन्हे दिया टिकट
हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका है या गाना हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर सीट पर आज के दौर में सटीक बैठा है।
धर्मपुर: हिमाचल प्रदेश( himanchal pradesh) में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव (mla election) में राज्य की धर्मपुर सीट (dhaarmpur) से चंद्रशेखर को पार्टी ने टिकट दिया। चंद्रशेखर9chandrashekhar0 को टिकट मिलने की बात यहां पर 1973 में आई फिल्म हीरा पन्ना की कहानी पर सटीक बैठती है। 1973 की फिल्म हीरा पन्ना देव आनंद और जीनत अमान की काफी चर्चित रही थी इसमें एक गाना था पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए उस दौर में काफी प्रसिद्ध हुआ था वही जवाब में देवानंद कहते हैं कि हीरा तो पहले ही किसी और का हो चुका है या गाना हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर सीट पर आज के दौर में सटीक बैठा है।
अयोध्या: दीपावली की पूर्व संध्या पर रामनगरी को बड़ा गिफ्ट देंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
दरअसल विधानसभा चुनाव में धर्मपुर विधानसभा सीट को लेकर चल रहे जद्दोजहद में कांग्रेस ने चंद शेखर को टिकट दिया है और यहां से मशहूर चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर पन्नालाल भी टिकट जा रहे थे लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। पन्नालाल को कांग्रेस टिकट दे रही थी लेकिन अंत में चंद शेखर के नाम पर कांग्रेस ने मुहर लगाई। बता दें कि चंद्रशेखर लगातार तीन बार चुनाव हारे लेकिन इस बार कांग्रेस ने उन्हें एक और मौका दिया है। क्योंकि धर्मपुर पर कांग्रेस का कोई मजबूत दावेदार नहीं था और चंद शेखर वीरभद्र के करीबियों में शुमार है इसलिए उन्हें यह मौका दिया गया।
आपको बता दें कि शुरुआत से ही चली आ रही माथापच्ची में कांग्रेस ने धनपुर सीट को बचा कर रखा था।इस सीट को लेकर अनुमान था कि कांग्रेस के कद्दावर मंत्री महेंद्र सिंह एक बार फिर से चुनाव लड़ेंगे उनका टिकट कट जाएगा भाजपा ने मंत्री के बजाय उनके बेटे को टिकट दिया था इसके बाद कांग्रेस ने पन्ना की वजह चंद शेखर को मैदान में उतारना उचित समझा। क्योंकि धर्मपुर का कांग्रेसी तम का ज्यादातर चंद शेखर के साथ है और वह लंबे समय से ग्राउंड में काम कर रहे हैं इसी के चलते कांग्रेस पार्टी ने उन पर एक और भरोसा करके उन्हें मौका दिया।
धर्मपुर विधानसभा सीट से बीते 15 साल से भाजपा का कब्जा यहां बीते 35 साल से महेंद्र सिंह जीत हासिल करते आ रहे हैं वह 7 बार चुनाव जीते हैं इस बार उन्होंने खुद ना लड़कर बेटे को चुनावी मैदान में उतारा उतारा है। इसी के बीच चंद्रशेखर और उनके बेटे के बीच यहां पर मुकाबला देखने को मिल सकता है।