सिद्धार्थनगर में सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों को वितरित की राहत सामग्री
गुरुवार को सीएम योगी सिद्धार्थनगर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद डुमरियागंज तहसील के भनवापुर में मैहतिनिया गोशाला के निकट बाढ़ पीड़ितों मुलाक़ात करने पहुंचे। पीड़ितों का हाल चाल लेते हुए, सीएम ने उन सभी को राहत सामग्री वितरित की है। इसके साथ ही सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि हर संकट में सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात और राहत सामग्री वितरित करने के बाद मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न व अन्य सामग्री का वितरण कराया जा रहा है।
दो तरह की किट में दी जा रही राहत सामग्री किट में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, दो किलो अरहर दाल, आधा किलो नमक, 250 ग्राम हल्दी, 250 ग्राम मिर्च, 250 ग्राम सब्जी मसाला, एक लीटर रिफाइंड तेल, पांच किलो लाई, दो किलो भूना चना, एक किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्कुट, एक पैकेट माचिस, एक पैकेट मोमबत्ती, दो नहाने का साबुन शामिल है। इसके अलावा 10 किलो आलू, पांच लीटर केरोसिन, पांच लीटर क्षमता के दो जरीकेन, 15 गुणे 10 फीट की एक तारपोलीन शीट भी दी जा रही है।
ये भी पढ़े :- हाईकोर्ट से मिली कवि कुमार विश्वास और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को राहत, रद्द की FIR
बाढ़ पीड़ितों चार लाख मुआवजे का किया ऐलान
सीएम योगी बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते बड़ा ऐलान किया हैं। उन्होंने कहा है कि, ”बाढ़ प्रभावित परिवारों को युद्ध स्तर पर राहत सामग्री वितरित करने का निर्देश प्रशासन को दिया गया है ताकि किसी को भी परेशान न होना पड़े। कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बाढ़ से जनहानि पर पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। अंग भंग होने पर 60 हजार से लेकर 2.5 लाख रुपये तक की सहायता के साथ ही गंभीर रूप से घायलों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। बाढ़ से जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं उन्हें 1.20 लाख रुपये मुख्यमंत्री आवास योजना के तर्ज पर मकान बनाने के लिए दिए जाएंगे।”