UP : खुशखबरी ! राशन की दुकानों पर अब मिलेंगे 5 किलो के छोटे LPG सिलिंडर
शासन की मंजूरी के बाद खाद आयुक्त देसाई ने सभी जिलाधिकारियों जिला आपूर्ति अधिकारियों के इस बारे में निर्देश जारी कर दिया।
रीफिलिंग भी करा सकेंगे उपभोक्ता
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार( yogi sarkaar) ने छोटे और गरीब परिवारों के लिए एक नई योजना लागू की है। गरीब और निचले स्तर के लोगों को अब गैस सिलेंडर(gas cylinder) के लिए एजेंसियों में लंबी कतार नहीं लगानी पड़ेगी इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन की दुकानों (rashan shop) में 5 किलोग्राम के छोटे सिलेंडर भी बांटेगी। छोटू ब्रांड नाम से उपलब्धिया सिलेंडर सीधे उपभोक्ताओं को वितरित किए जाएंगे उपभोक्ता राशन दुकानों पर इन सिलेंडर को रिफिल भी करा सकेंगे। बता दें कि एलपीजी वितरक राशन विक्रेताओं से अनुबंध करते हुए उन्हें पॉइंट ऑफ सेल के रूप में नियुक्त करेंगे राशन दुकानदार पॉइंट ऑफ सेल के माध्यम से उपभोक्ताओं को अन्य खुदरा मूल्य पर सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे।
Women’s T20 Asia Cup 2022 : इंडिया टीम ने थाईलैंड को 74 रनों से दी मात, बनाई सेमीफाइनल में जगह
100 किलोग्राम तक के स्टॉक रखने की अनुमति
शासन की मंजूरी के बाद खाद आयुक्त देसाई ने सभी जिलाधिकारियों जिला आपूर्ति अधिकारियों के इस बारे में निर्देश जारी कर दिया। बता दें कि एलपीजी वितरण के लिए गैस वितरकों को राशन दुकानदारों के साथ अनुबंध करने की अनुमति होगी एक समय में किसी भी राशन की दुकान पर 100 किलोग्राम से अधिक स्टाफ नहीं रखा जा सकेगा।
पहली बार सिलेंडर लेने पर देना होगा पहचान पत्र
बता दें कि अपर आयुक्त खाद अनिल कुमार दुबे ने बताया कि उपभोक्ता को पहली बार सिलेंडर प्राप्त करते समय राशन दुकानदार को अपने मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड बैंक पासबुक कर्मचारी पहचान पत्र पासपोर्ट छात्र पहचान पत्र आदमी से कोई एक उपलब्ध कराना होगा।