अखिलेश यादव देंगे मुलायम को मुखाग्नि, चंदन की लकड़ी से होगा दाह संस्कार
मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के बड़े पुत्र उन्हें मुखाग्नि देंगे मुलायम सिंह यादव का दाह संस्कार
इटावा: समाजवादी पार्टी( samajwadi party) के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव (mulayam singh)के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। क्या परिवार क्या पार्टी क्या समर्थक प्रशंसा की या फिर विपक्षी दल (opposition party)सभी नेताओं ने उन्हें नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि दी तथा कई नेताओं ने तो सफाई उनके पत्र आवाज पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
जानकारी के मुताबिक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (akhilesh)मुलायम सिंह यादव के बड़े पुत्र उन्हें मुखाग्नि देंगे मुलायम सिंह यादव का दाह संस्कार चंदन की लकड़ी से किया जाएगा।
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए पार्टी लाइन से अलग होकर सभी दलों के नेता कई राज्यों के मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ता सभी पहुंचे। बता दें कि उनके पार्टी सहयोग के अंतिम दर्शन के लिए उन्हीं के द्वारा बनवाए गए सफाई मेला ग्राउंड में रखा गया हजारों हजारों की संख्या में उनके समर्थक उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
बता दें कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार सैफई मेला ग्राउंड के बगल में हनुमान मंदिर के पास किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव को मुखाग्नि देंगे उनके दाह संस्कार ले चंदन की लकड़ी मंगाई गई है गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव के निधन में योगी सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया।